सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मसाला शायरी

Masala shayari अब किसी से वफा की उम्मीद नहीं रखते जिन्हें अपना समझा उन्होंने भरोसा तोड़ा है आजकल खामोश रहते हैं कुछ कह नहीं पाते क्या कहें ? अजब गजब मोड पर मेरा साथ छोड़ा है मुझसे बात बात में तकरार करती है मगर बेहद बेशुमार प्यार करती है शक करना उसके फितरत में है खुशनसीब हूं हद से ज्यादा मेरा ख्याल रखती है चलो अपनी मोहब्बत को एक नया मोड़ देते हैं एक दूजे से उम्र भर का रिश्ता जोड़ लेते हैं जिस असमंजस में लगातार तकरार होती रही है अब सभी शिकवे गिले छोड़ देते हैं कई बार मेरा भरोसा तोड़ चुकी हो जहां तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी ऐसे मोड़ पर छोड़ चुकी हो आजकल तेरी गलियों में आने जाने की हिम्मत नहीं होती हम कुछ नहीं कहते खामोश रहते हैं इसका मतलब ए नहीं तुम्हारी हरकतों से अनजान रहते हैं जानेमन भ्रम छोड़ दो तुम्हारे पल-पल का हिसाब रखते हैं वो आजकल मुलाकात करने से कतराने लगी है ऐसा लगता है कहीं और गुल खिलने लगी है पूछता हूं ए बर्ताव कैसा है तो अपनी मुस्कान में कुछ राज छुपाने लगी है

Hindi love shayari | shayari Sangrah

हिंदी लव शायरी | शायरी संग्रह फासले धीरे-धीरे कम होने लगे हैं हम एक दूजे के नजदीक होने लगे हैं ख्वाहिशों में बेतहाशा इश्क की बरसात हो रही है अब तकदीर हर कदम साथ दे रही है उसकी प्यार भरी मुस्कान मीठी बातें इशारा करने लगी है मुझे अपनी ख्वाहिशों का मुकाम मिल जाएगा जिस प्यार की तलाश में भटकता रहा हूं सच्चे हमसफर का साथ मिल जाएगा हाल-ए-दिल बयां करने लगा हूं आंखों से चाहतों का इजहार करने लगा हूं उसके बिना जीना गवारा नहीं है आजकल बेहद प्यार करने लगा हूं नई जिंदगी मिली है मीठी मीठी बातों ने मन में उमंग पैदा किया है तनहाई में जिंदा ही मर जाने के करार पर आ गया था तुम्हारी दस्तक ने अपनी किस्मत बदल दिया है मेरा दिल थोड़ा जिद्दी है जिद पर अड़ गया है तुम्हें पाने की चाहत में मुझसे बिछड़ गया है संभाले से अब यह संभलता नहीं है सच कह रहा हूं तुम्हारे सिवा किसी और से प्यार करता नहीं है तुम्हारा प्यार जीने का आधार बन चुका है हर वक्त दिल में रहने लगी हो जिंदगी की हर खुशी एहसास बन चुका है पूरी उम्र सुकून में निकल जाएगी वह प्यार बन चुका है अब दिल कहां कोई बात सुनता है आजकल हर वक्त इश्क का ख्वाब बुनता है ...