सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shayari images (लव शायरी फोटोस इन हिंदी)

Hindi love shayari (हिंदी लव शायरी) वह रूठेगी तो मानना पड़ेगा कितना प्यार करते हो जताना पड़ेगा ज्यादा जल्दबाजी में कुछ नहीं होगा धीरे-धीरे अपनी चाहतों को उसके दिल में बिठाना पड़ेगा Love shayari image 1. Love shayari image 2. Love shayari image 3 Love shayari image 4. Love shayari image 5. Love shayari image 6. Love shayari image 7. Love shayari image 8. आज रूठी हुई है तो कल मान जाएगी कितना प्यार करते हो तुम्हारे दिल की हकीकत पहचान जाएगी

मोहब्बत में जिंदगी झंड करके बैठा हूं | दो लाइन दर्द शायरी इन हिंदी

2 line dard shayari in Hindi | shayari Sangrah मोहब्बत में जिंदगी झंड करके बैठा हूं सब कुछ बर्बाद हो गया फिर भी घमंड करके बैठा हूं अच्छा होता वक्त रहते खुद को समझ लिया होता मैं खुद अपनी जिंदगी तंग करके बैठा हूं  आंखों से आंखों का मिलन कम हो गया है आखिर क्या हो गया है जो प्यार कम हो गया है पहले तो एक पल बिना दीदार के चैन रहता नहीं था सोचता हूं क्यों मेरा यार बेरहम हो गया है दिल लगाने की सजा पाने लगा हूं करीब होने की चाहत में दूर जाने लगा हूं जिसकी चाहत थी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है बेकसूर होकर भी गहरी चोट खाने लगा हूं  वफा ढूंढता रह गया जमाने में यही वजह है थोड़ी मुश्किल है दिल लगाने में आज तक जिसे अपना समझता रहा वह जी जान से लगे रहे अपना स्वार्थ भूनाने में

Bewafa shayari status | Dard shayari photos

Bewafa shayari status | Dard shayari photos   साथ जीने मरने के वादे इरादे कहां खो गए मीठी मीठी बातों के फसाने कहां खो गए उसकी खुशियों में कोई कमी आए इस प्रयास में कोई कमी छोड़ा नहीं हूं आखिर फिर क्यों मुझसे बेवफा हो गई है Shayari 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शायरी का तड़का   15.  शायरी डायरी   16.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर   17.  शायरी मनोज कुमार गोरखपुर   18.  शायरी मनोरंजन   19.  शायरी मनोरंजन   20.  शायरी-SHAYARI   21.  शायरी-दिल के जज्बात   22.  हिंदी नई शायरी   23.  हिंदी मसाला - शायरी संग्रह   24.  हिं...

Hindi shayari love shayari Sangrah

हिंदी शायरी लव शायरी संग्रह Hindi shayari मुझे जीने की वजह मिल गई है जिंदगी तन्हाई में कट रही थी किस्मत बदल गई है खुशियां आ गई है अच्छी हमसफर मिल गई है शायरी संग्रह करीब रहने की ख्वाहिश अधूरी रह गई यादों में दिन गुजरता रहा उम्मीदों की डोर टूटी नहीं सच्ची मोहब्बत करता रहा Love shayari जिंदगी सवरने लगी है तुम्हारे प्यार ने हर कमी पूरा कर दिया है मन की ख्वाहिशों में अपार खुशियों का इजाफा हुआ है मुझे प्यार चाहिए छोड़कर जाने की बात न करो हर लम्हा खूबसूरत है आज जन्नत जिंदगी जीना चाहता हूंं इस दिल में बहुत दर्द है गमों पर पर्दा डालकर मुस्कुराता हूं कभी झांककर देखोगे दिल की गहराई में तब हकीकत मालूम होगा कितना गम छुपाता हूं अपने हुनर से ख्वाहिशों का मुकाम हासिल करूंगा सभी मुश्किलों को रास्ते से हटाकर काबिल बनूंगा Best love shayari in Hindi शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayari

Bewafa Shayari Sangrah

बेवफा शायरी संग्रह मेरे शिद्दत से चाहतों की धज्जियां उड़ गई है पहले मन में खुशियां रहती थी बेवफा के कारनामों से एक वफादार की नींद खुल गई है आजकल अकेलापन इतना ज्यादा हो गया है आंसू गिरकर सूख जाते हैं कोई हालचाल पूछता नहीं है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह स्वार्थ सिद्ध कर रही थी वरना बेवजह इस तरह कोई रूठता नहीं है तनहाई में दिन कैसे गुजरता है काश वो बेवफा महसूस कर पाती मेरे वफा का कर्ज अपने मोहब्बत से अदा कर पाती कभी पाने की ख्वाहिश इस कदर बढ़ गई थी हर वक्त बेचैन रहने लगा था अब खोने का गम इस कदर बढ़ गया है खामोश रहने लगा हूं Hindi shayari

Hindi shayari Sangrah

हिंदी शायरी संग्रह  अपने वफा के समंदर में मेरी किस्मत की पहचान लिख दो गम छुपाते हुए जिए जा रहा हूं जिंदगी में सच्ची मुस्कान लिख दो हिंदी शायरी आजकल हालत इस तरह हो गई है जिधर देखता हूं तुम्हारी आहट आती है मुलाकात कर बात करने से मन की ख्वाहिशों में राहत आती हैै किसी और के सामने मुस्कुराकर दिल जलाती है मुझे तड़पता हुआ देखकर खुशियों के समंदर में गोते लगाती है मैं क्या चाहता हूं वह हर बात जानती है मन की ख्वाहिशों का इजहार करने को दिल में बेचैनी बढ़ती जा रही है यह काम पहली बार कर रहा हूं हिचकिचाहट हो रही है मैं दीवाना हो गया हूं मुझे मोहब्बत हो गई है प्यार किया है साथ निभाएंगे जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बगैर जीना मुमकिन नहीं होगा जो हमसफर बन जाओगी खुशियों में दिन गुजरने लगेगा फिर जीने में कोई मुश्किल नहीं होगी Hindi shayari शायरी संग्रह शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayar...

जब वह मेरे करीब थी

  Shayari जब वह मेरे करीब थी अपने सारे अरमान पूरा कर लिया होता आज कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रहती उसकी मासूमियत को देखकर दया आई सहयोग किया हमें कमजोर लोगों का मदद करना चाहिए जिंदगी कब तक इंतजार में गुजारेंगे दिन गुजारना मुश्किल हो गया है आकर मेरे मोहब्बत का हिसाब कर दो

उसका गुस्सा वाजिब है

उसका गुस्सा वाजिब है उसके नखरे वाजिब हैं गलती सिर्फ मेरी है हम उसके आशिक हैं अपनी गलतफहमी का खुद से फरियाद करता हूं शक में रूठकर अपना ही नुकसान करता हूं अपने दिल को समझाकर आराम नहीं मिलता बेवफा ने जो दर्द दिया कोई वजह नहीं मिलता मेरे सुधरने की कोशिश नाकाम रह गई तिरछी नजरों से मीठे इशारे होठों पर हल्की मुस्कान लिए जब करती हो खुद को रोक नहीं पाते हैं  तुम्हारी मुस्कान प्यार में सहायक है हौसला मिला है आपकी इरादों को समझकर

मेरे जुनून को हकीकत में बदलने के लिए

मेरे जुनून को हकीकत में बदलने के लिए जो सहयोग किया है इस एहसान का बदला चुका नहीं पाऊंगा  मुझे भरोसा है आखरी सांस तक साथ दोगी आज के जमाने में माहौल ऐसा है रिश्ते कब टूटकर बिखर जाए इसका कोई हिसाब नहीं है

वह मीठी-मीठी बातों से

वह मीठी-मीठी बातों से मन को लुभाती है उसके करीब रहकर मन को खुशी मिलती है  कुछ ऐसा कर दो मेरे मन को तुम्हारे प्यार की आस बाकी न रहे  उम्र भर अपने प्यार का जाम पिलाती रहना इसका नशा कभी उतरने न देना ज़िंदगी तुम्हारे नाम कर दिया हैं  हर बातें खुलकर कह दिया होता शक के घेरे में रहकर तन्हा जिना नही पड़ता  अपने मन कि करते हैं अपने दिल कि सुनते हैं यह कारण हर वक़्त ख़ुश रहते हैं  हर सपने हक़ीकत में बदलते गए मेहनत रंग लायी उम्मीद को पहचान मिल गयी हैं  आसमान तक उड़ने कि ख़्वाहिश सच हो गयी हैं यह सही है हौसला से उड़ान संभव हैं   तुम्हारे एहसान को चुका नहीं सकता कोशिश करूंगा हरदम तुम्हारा साथ दे पाए

एक दिन अपने मन से सवाल किया

धीरे-धीरे कांटो भरी राहों से चलकर मंजिल तक पहुंचने से जो खुशी मिली है उसे शब्दों में बयान करना आसान नहीं होगा एक दिन अपने मन से सवाल किया ऐ जिंदगी तेरी तलाश में भागता रहा इधर-उधर ठहरकर अपने आस-पास खुद को सुकून मिल पाया है

अपने मुकद्दर में

अपने मुकद्दर में उसकी वफ़ा है यह मेरा सौभाग्य है करीब रहकर जिंदगी खुशियों में गुजर रही है तुम्हारी मोहब्बत से मेरे दिल का हर काम हो गया चाहतों ने ऐसा जादू किया है जिंदगी की कश्ती पार हो जाएगी