हिंदी शायरी संग्रह
अपने वफा के समंदर में मेरी किस्मत की पहचान लिख दो गम छुपाते हुए जिए जा रहा हूं जिंदगी में सच्ची मुस्कान लिख दो
हिंदी शायरी |
आजकल हालत इस तरह हो गई है जिधर देखता हूं तुम्हारी आहट आती है मुलाकात कर बात करने से मन की ख्वाहिशों में राहत आती हैै
किसी और के सामने मुस्कुराकर दिल जलाती है मुझे तड़पता हुआ देखकर खुशियों के समंदर में गोते लगाती है मैं क्या चाहता हूं वह हर बात जानती है
मन की ख्वाहिशों का इजहार करने को दिल में बेचैनी बढ़ती जा रही है यह काम पहली बार कर रहा हूं हिचकिचाहट हो रही है मैं दीवाना हो गया हूं मुझे मोहब्बत हो गई है
प्यार किया है साथ निभाएंगे जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बगैर जीना मुमकिन नहीं होगा जो हमसफर बन जाओगी खुशियों में दिन गुजरने लगेगा फिर जीने में कोई मुश्किल नहीं होगी
Hindi shayari |