हिंदी शायरी लव शायरी संग्रह
Hindi shayari |
मुझे जीने की वजह मिल गई है जिंदगी तन्हाई में कट रही थी किस्मत बदल गई है खुशियां आ गई है अच्छी हमसफर मिल गई है
शायरी संग्रह
करीब रहने की ख्वाहिश अधूरी रह गई यादों में दिन गुजरता रहा उम्मीदों की डोर टूटी नहीं सच्ची मोहब्बत करता रहा
Love shayari |
जिंदगी सवरने लगी है तुम्हारे प्यार ने हर कमी पूरा कर दिया है मन की ख्वाहिशों में अपार खुशियों का इजाफा हुआ है
मुझे प्यार चाहिए छोड़कर जाने की बात न करो हर लम्हा खूबसूरत है आज जन्नत जिंदगी जीना चाहता हूंं
इस दिल में बहुत दर्द है गमों पर पर्दा डालकर मुस्कुराता हूं कभी झांककर देखोगे दिल की गहराई में तब हकीकत मालूम होगा कितना गम छुपाता हूं
अपने हुनर से ख्वाहिशों का मुकाम हासिल करूंगा सभी मुश्किलों को रास्ते से हटाकर काबिल बनूंगा