हिंदी शायरी | लव शायरी | शायरी संग्रह उसके दिल का हाल पूछना जिसका तूफानों में घर का चिराग पूछने वाला हो और बुझने से बचा लेने की आखिरी कोई उम्मीद बाकी हो कुछ इस तरह मोहब्बत में डूब चुका हूं उसके सिवा कोई और खबर रहती नहीं है हर धड़कन जुबान पर बस एक ही ख्याल है मुझे प्यार है बस प्यार है बस प्यार है इस हुस्न के दीदार में दिल को सुकून मिल रहा है खुद को रोक पाना मुमकिन नहीं लग रहा है चलो एक दूजे में खो जाए उम्र भर के लिए अब कहीं और मन नहीं लग रहा है तुमसे यूं ही नहीं मोहब्बत ज्यादा हुई है मुझे इन हुस्न ओ अदा ने दीवाना किया है अब खुद पर से काबू हटने लगा है दिल व दिमाग तुम्हारे पीछे रवाना किया है तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में जिंदगी गुजारने का इरादा है अब हर कदम साथ चलने का वादा है चाहे कोई भी मुश्किल रास्ता रोकने का प्रयास करें मैं रुक नहीं सकता हूं क्योंकि अपने चाहतों की रफ्तार इतना ज्यादा है
HINDI SHAYARI, SHAYARI SANGRAH, SHAYARI MASTI, ACCHI SHAYARI, SHAYARI MANORANJAN, MANOJ KUMAR