सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मसाला शायरी

Masala shayari अब किसी से वफा की उम्मीद नहीं रखते जिन्हें अपना समझा उन्होंने भरोसा तोड़ा है आजकल खामोश रहते हैं कुछ कह नहीं पाते क्या कहें ? अजब गजब मोड पर मेरा साथ छोड़ा है मुझसे बात बात में तकरार करती है मगर बेहद बेशुमार प्यार करती है शक करना उसके फितरत में है खुशनसीब हूं हद से ज्यादा मेरा ख्याल रखती है चलो अपनी मोहब्बत को एक नया मोड़ देते हैं एक दूजे से उम्र भर का रिश्ता जोड़ लेते हैं जिस असमंजस में लगातार तकरार होती रही है अब सभी शिकवे गिले छोड़ देते हैं कई बार मेरा भरोसा तोड़ चुकी हो जहां तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी ऐसे मोड़ पर छोड़ चुकी हो आजकल तेरी गलियों में आने जाने की हिम्मत नहीं होती हम कुछ नहीं कहते खामोश रहते हैं इसका मतलब ए नहीं तुम्हारी हरकतों से अनजान रहते हैं जानेमन भ्रम छोड़ दो तुम्हारे पल-पल का हिसाब रखते हैं वो आजकल मुलाकात करने से कतराने लगी है ऐसा लगता है कहीं और गुल खिलने लगी है पूछता हूं ए बर्ताव कैसा है तो अपनी मुस्कान में कुछ राज छुपाने लगी है

मोहब्बत में जिंदगी झंड करके बैठा हूं | दो लाइन दर्द शायरी इन हिंदी

2 line dard shayari in Hindi | shayari Sangrah मोहब्बत में जिंदगी झंड करके बैठा हूं सब कुछ बर्बाद हो गया फिर भी घमंड करके बैठा हूं अच्छा होता वक्त रहते खुद को समझ लिया होता मैं खुद अपनी जिंदगी तंग करके बैठा हूं  आंखों से आंखों का मिलन कम हो गया है आखिर क्या हो गया है जो प्यार कम हो गया है पहले तो एक पल बिना दीदार के चैन रहता नहीं था सोचता हूं क्यों मेरा यार बेरहम हो गया है दिल लगाने की सजा पाने लगा हूं करीब होने की चाहत में दूर जाने लगा हूं जिसकी चाहत थी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है बेकसूर होकर भी गहरी चोट खाने लगा हूं  वफा ढूंढता रह गया जमाने में यही वजह है थोड़ी मुश्किल है दिल लगाने में आज तक जिसे अपना समझता रहा वह जी जान से लगे रहे अपना स्वार्थ भूनाने में