सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अल्फाज-ए-इश्क (शायरी) | Hindi shayari

अल्फाज-ए-इश्क हिंदी शायरी का बेहतरीन ऐसा संग्रह जिसमें मोहब्बत, इश्क और रोमांस दिल की बातों को बयां करने का सबसे अच्छा जरिया है। 1. वो प्यार भी नहीं करती, इनकार भी नही करती। अपनी चाहतों का इजहार करके उदास रह गए, क्योंकि वो अपनी राज-ए-मोहब्बत खुलेआम नहीं करती। 2. ये मत सोचो, वफा के बदले वफा मिलेगा, मोहब्बत करोगे, तो बेकसूर होकर भी, सजा मिलेगा। 3. इश्क किया तो समझ आया इसमें अच्छाई भी है और तनहाई भी है मुस्कुराने की वजह, गम के दरिया में डूबने की गहराई भी है। 4. प्यार करेगी, रोमांस करेंगी, जब इश्क की गहराई में डूब जाओगे। फिर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद करेगी। 5. मेरे जिंदगी में जहर मिलाया जा रहा है मेरी दिलरुबा के द्वारा मुझे फुसलाया जा रहा है।

Love shayari images (लव शायरी फोटोस इन हिंदी)

Hindi love shayari (हिंदी लव शायरी) वह रूठेगी तो मानना पड़ेगा कितना प्यार करते हो जताना पड़ेगा ज्यादा जल्दबाजी में कुछ नहीं होगा धीरे-धीरे अपनी चाहतों को उसके दिल में बिठाना पड़ेगा Love shayari image 1. Love shayari image 2. Love shayari image 3 Love shayari image 4. Love shayari image 5. Love shayari image 6. Love shayari image 7. Love shayari image 8. आज रूठी हुई है तो कल मान जाएगी कितना प्यार करते हो तुम्हारे दिल की हकीकत पहचान जाएगी