कोई आप से सच्ची मोहब्बत करें तो उसकी मोहब्बत को ठुकराया नहीं करते वैसे तो हम ऐसे इंसान हैं कि कोई मुझे प्यार ना करें तो हम भी बेमतलब किसी के प्यार में वक्त बर्बाद नहीं करते
हिंदी लव शायरी | शायरी संग्रह फासले धीरे-धीरे कम होने लगे हैं हम एक दूजे के नजदीक होने लगे हैं ख्वाहिशों में बेतहाशा इश्क की बरसात हो रही है अब तकदीर हर कदम साथ दे रही है उसकी प्यार भरी मुस्कान मीठी बातें इशारा करने लगी है मुझे अपनी ख्वाहिशों का मुकाम मिल जाएगा जिस प्यार की तलाश में भटकता रहा हूं सच्चे हमसफर का साथ मिल जाएगा हाल-ए-दिल बयां करने लगा हूं आंखों से चाहतों का इजहार करने लगा हूं उसके बिना जीना गवारा नहीं है आजकल बेहद प्यार करने लगा हूं नई जिंदगी मिली है मीठी मीठी बातों ने मन में उमंग पैदा किया है तनहाई में जिंदा ही मर जाने के करार पर आ गया था तुम्हारी दस्तक ने अपनी किस्मत बदल दिया है मेरा दिल थोड़ा जिद्दी है जिद पर अड़ गया है तुम्हें पाने की चाहत में मुझसे बिछड़ गया है संभाले से अब यह संभलता नहीं है सच कह रहा हूं तुम्हारे सिवा किसी और से प्यार करता नहीं है तुम्हारा प्यार जीने का आधार बन चुका है हर वक्त दिल में रहने लगी हो जिंदगी की हर खुशी एहसास बन चुका है पूरी उम्र सुकून में निकल जाएगी वह प्यार बन चुका है अब दिल कहां कोई बात सुनता है आजकल हर वक्त इश्क का ख्वाब बुनता है ...