उसकी बेरहमी से दुखी हूं अपनी मोहब्बत से जुदा कर दिया आस की प्यास अपने चरम पर दस्तक देती रही
कौन कहता है प्यार अपनी किस्मत में नहीं है आकर देख ले कोई कितना प्यार मिल रहा है
उसकी ज़िद ने दिशा बदलने पर मजबूर कर दिया जो रास्ता बताया उस पर चलकर यह मंजिल हासिल कर पाया हूं
जो तूफानों को देखकर घबरा गए उनका सब कुछ बिखर गया हिम्मत से लड़ने का नतीजा है अपना आशियाना सुरक्षित है