सहारा मिला है आपके प्यार से जीना सीखा है आपके प्यार से खुशियों का जो समंदर मिला है डूब जाना चाहता हूं उम्र भर के लिए
तुम्हारे प्यार में मुझे इज्जत हर खुशी मिल गई यूं ही अपने मोहब्बत की बरसात करती रहो जिससे हर वक्त भीगा हूं
अपने दिल का राज जबसे खोल दिया है उसे पाने की चाहत और बढ़ गई है
दिल के इशारों पर मेरा मन इतना बिगड़ गया है इधर समझाता हूं उधर वही राग शुरू हो जाता है मन और दिल के अनुराग में देखते हैं माहौल खराब हो जाएगा