अल्फाज-ए-इश्क हिंदी शायरी का बेहतरीन ऐसा संग्रह जिसमें मोहब्बत, इश्क और रोमांस दिल की बातों को बयां करने का सबसे अच्छा जरिया है। 1. वो प्यार भी नहीं करती, इनकार भी नही करती। अपनी चाहतों का इजहार करके उदास रह गए, क्योंकि वो अपनी राज-ए-मोहब्बत खुलेआम नहीं करती। 2. ये मत सोचो, वफा के बदले वफा मिलेगा, मोहब्बत करोगे, तो बेकसूर होकर भी, सजा मिलेगा। 3. इश्क किया तो समझ आया इसमें अच्छाई भी है और तनहाई भी है मुस्कुराने की वजह, गम के दरिया में डूबने की गहराई भी है। 4. प्यार करेगी, रोमांस करेंगी, जब इश्क की गहराई में डूब जाओगे। फिर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद करेगी। 5. मेरे जिंदगी में जहर मिलाया जा रहा है मेरी दिलरुबा के द्वारा मुझे फुसलाया जा रहा है।
लव शायरी संग्रह
तकदीर ने दस्तक दिया है खुशियों की महफिल सजने लगी है मुश्किलों का तूफान थम गया है जिंदगी सवरने लगी है
दूसरों की खुशियों का ध्यान रखना सीख लो ज्यादा मनमानी अच्छा नहीं होता खुद झगड़ा कर रिश्ता तोड़ लेते हैं और कहते हैं हर प्यार सच्चा नहीं होता
इशारों इशारों में मोहब्बत हो गई है मन की ख्वाहिशों में दोगुना खुशियों की लज्जत हो गई है जो मुझे नल्ला समझ रहे थे उनकी सोच बेइज्जत हो गई है
आंखें मिलाकर नजरअंदाज करती हो साफ कहने में क्या हर्ज है जब प्यार करती हो
तुम्हारी मीठी बातें मन को छूने लगी है टूटकर एतबार करने लगा हूं पहली ख्वाहिश हो आजकल हद से ज्यादा प्यार करने लगा हूं