पति पत्नी प्यार मोहब्बत शायरी संग्रह
तुमसे मोहब्बत करना चाहता हूं हर वक्त सोहबत में रहना चाहता हूं जो मीठा जख्म पति को पत्नी देती है वही दर्द उम्र भर सहना चाहता हूं
अपनी मीठी बातों से कभी खुशियों का बीज बोती है कभी तन्हाइयों का तड़का लगाती है पत्नी जीवन की कश्ती को पार लगाती है
अपनी मोहब्बत का इजहार करने को मन की ख्वाहिशों में बेचैनी बढ़ती जा रही है जितना करीब होता जा रहा हूं और नजदीक होने की चाहत बढ़ती जा रही है
उनसे जान पहचान हो गई है अब अजनबी नहीं रहा जिंदगी खुशियों से भर गई है कोई कमी नहीं रहा
सच्चा हमसफ़र मिलने से, जिंदगी में खुशियों की बरसात होती है वह लोग खुशनसीब होते हैं जिनके किस्मत में प्यार की सौगात होती है
Hindi shayari |