मुझे महसूस होने लगा है मैं प्यार करने लगा हूं जिंदगी में खुशी बन कर आ जाओ उम्र भर के लिए तुम्हें पाने की बेकरारी हद से ज्यादा बढ़ चुकी है बेसब्री से इंतजार करने लगा हूं
उसके इरादे अचानक बदल गए हैं वादों से अपने मुकरने लगी है मुझसे कुछ खता हो गई है या किसी और लालच में आकर धोखा देने लगी है
हर मुलाकात पर बात बढ़ने लगी है मुझे एहसास होने लगा है वह प्यार करने लगी है हम दोनों में बढ़ने लगी है नज़दीकियां मेरे दिल में उतरने लगी है
मेरी ख्वाहिशे अधूरी रह जाएगी जो साथ देने से मुकर जाओगी हद से ज्यादा मोहब्बत करने लगोगी अगर मेरे मन की सादगी से रूबरू हो जाओगी
मेरे दिल की धड़कनों में रहने लगी हो तुम्हारे बारे में हद से ज्यादा सोचने लगा हूं अब दूर न रह पाऊंगा हर वक्त करीब रहने का ख्वाब देखने लगा हूं
अगर वो वादों से अपने मुकर आएगी मेरे खुशियों की दुनिया उजड़ जाएगी कोशिश में लगा हूं प्यार मिल जो गया सच कह रहा हूं किस्मत बदल जाएगी