LOVE SHAYARI SANGRAH हर वक्त प्यार का एहसास दिल को गुदगुदाने लगा है इश्क की ख्वाहिशों का जुनून छाने लगा है धीरे-धीरे जिंदगी में खुशियों का मुकाम आ गया मोहब्बत में चाहतों के सफर का भरपूर आनंद लेने लगा हूं जो बेवजह रूठ जाने की आदत है इसी अदा से हैरान रहता हूं आजकल बिना कोई गलती माफी मांगना पड़ता है बैठकर सोचता हूं क्या फैसला करूं उसका ही पक्षपात दिल करने लगा है इसमें कोई शक नहीं है मुझे सच्चा प्यार होने लगा है मीठी मीठी बातों से प्यार के मदहोशी का जाम पिलाने लगी है इश्क का खुमार ऐसा चढ़ा है हर वक्त नशे में रहने लगा हूं उम्र भर साथ रहने का इंतजाम हो जाए फिर जिंदगी की सभी मुश्किलों से आराम हो जाए जो कहती हो वही काम करता हूं हर पल खुशियों का इंतजाम करता हूं तुम्हारी उदासी बर्दाश्त नहीं होती है परेशानियों का हल ढूंढना मेरा पहला उद्देश्य रहता है अपनी अदाओं से दिल का करार ले गई वादों से मोहब्बत का ख्वाब दे गई मन खुशियों की उड़ान भरने लगा है जिंदगी में प्यार का खूबसूरत एहसास दे गई प्यार भरी मुस्कान से इश्क करने की इजाजत देने लगी है कोई न कोई बहाने से करीब होने लगी है हर लम्हा ख्वाबों खयालों में...
HINDI SHAYARI, SHAYARI SANGRAH, SHAYARI MASTI, ACCHI SHAYARI, SHAYARI MANORANJAN, MANOJ KUMAR