Romantic love shayari 2023 | pyar ki shayari | love shayari Hindi mein | shayari Sangrah | Hindi shayari
रोमांटिक लव शायरी 2023 | प्यार की शायरी | लव शायरी हिंदी में | शायरी संग्रह | हिंदी शायरी
तुम्हारी पहली नजर ने दीवाना किया है खुश रहने का अच्छा बहाना दिया है मैं बेहद मोहब्बत करने लगा हूं मुझे अपनी ख्वाहिशों का ठिकाना दिया है
हर पल ख्वाबों खयालों में हो हर धड़कन मन के एहसासों में हो जो साथ मिल जाएगा अपनी तकदीर बदल जाएगी आजकल तुम्हारी मोहब्बत अपने इरादों में है
इश्क करने लगा हूं नींद चैन दिल का करार खो गया है दूर रहकर गुजारा ना हो पाएगा मुझे इस तरह प्यार हो गया है
तुम्हारी नजरें हकीकत बयां करने लगी है आजकल हर बातें रूह में उतरने लगी है दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है सच कह रहा हूं मुझे बेतहाशा मोहब्बत होने लगी है