अल्फाज-ए-इश्क हिंदी शायरी का बेहतरीन ऐसा संग्रह जिसमें मोहब्बत, इश्क और रोमांस दिल की बातों को बयां करने का सबसे अच्छा जरिया है। 1. वो प्यार भी नहीं करती, इनकार भी नही करती। अपनी चाहतों का इजहार करके उदास रह गए, क्योंकि वो अपनी राज-ए-मोहब्बत खुलेआम नहीं करती। 2. ये मत सोचो, वफा के बदले वफा मिलेगा, मोहब्बत करोगे, तो बेकसूर होकर भी, सजा मिलेगा। 3. इश्क किया तो समझ आया इसमें अच्छाई भी है और तनहाई भी है मुस्कुराने की वजह, गम के दरिया में डूबने की गहराई भी है। 4. प्यार करेगी, रोमांस करेंगी, जब इश्क की गहराई में डूब जाओगे। फिर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद करेगी। 5. मेरे जिंदगी में जहर मिलाया जा रहा है मेरी दिलरुबा के द्वारा मुझे फुसलाया जा रहा है।
Bewafa shayari in hindi, bewafai ki shayari, Bewafa shayari in hindi for girlfriend, Sad bewafa shayari, Bewafa shayari 2 line, Shayari bewafai, Bewafa ki shayari
वफा के बदले बेवफाई मिली है मैं सच्चाई पर कायम रहा और तनहाई मिली है हर हाल में साथ रहने का वादा टूटा है मुझे जुदाई मिली है
हजार वादों को तोड़कर, इमोशनल ब्लैकमेल कर, गजब का चूना लगा कर गई है हकीकत में अब कुछ बचा ही नहीं है फिर भी ना जाने क्यों मेरा दिल मानने को तैयार है ही नहीं वह बेवफा हो गई है
उसकी बेवफाई का गम ना सहा जा रहा है ना जिया जा रहा है ना मरा जा रहा है हालत कुछ यूं हो गई है मेरा तन्हाई में सब कुछ लुटा जा रहा है
उम्र भर साथ निभाने का वादा था आखिरी सांस तक एक दूजे को साथ जाना था बेवफाई का दर्द कुछ इस तरह मिला है एक झटके में लुट गया जो अपनी ख्वाहिशों का खजाना था