Love shayari in hindi, Romantic shayari, Love shayari 2 line, Pyar wali shayari
इशारों इशारों में हर बात हो रही है चोरी चोरी छुप छुप के मुलाकात हो रही है एक दूजे के करीब होने की बहुत बेकरारी है आजकल हमारी मोहब्बत परवान चढ़ने लगी है
अपनी अदाओं से रोमांटिक मूड बना देती हो एक पल भी दीदार से रुखसत होना नहीं चाहता हूं तमन्ना है यूं ही तुम्हारी मोहब्बत में पूरी उम्र गुजर जाए
पहली दफा इश्क से रूबरू होने लगा हूं उसकी मीठी मीठी बातों खूबसूरत वादों की गहराई में डूबने लगा हूं इश्क की हकीकत क्या है चाहतों के सागर में गोते लगाने लगा हूं
हमसफर बनकर हर कदम साथ चलना है आज मुलाकात होगी दिल की हर बात करना है जब तक सांसे चलती रहेगी बेतहाशा प्यार करना है
इश्क करना आसान नहीं होता है कभी-कभी धक्के खाने पड़ते हैं जनाब ख्वाहिशों का आशियाना टूट जाता है जब सच्ची मोहब्बत में धोखेबाज से मुलाकात होती है
वक्त बदलेगा ठिकाने बदल जाएंगे जिंदगी जीने के बहाने बदल जाएंगे हौसला है ख्वाहिशों की मंजिल मिलेगी हम अपने हुनर से किस्मत बदल जाएंगे