सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जब वह मेरे करीब थी

  Shayari जब वह मेरे करीब थी अपने सारे अरमान पूरा कर लिया होता आज कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रहती उसकी मासूमियत को देखकर दया आई सहयोग किया हमें कमजोर लोगों का मदद करना चाहिए जिंदगी कब तक इंतजार में गुजारेंगे दिन गुजारना मुश्किल हो गया है आकर मेरे मोहब्बत का हिसाब कर दो

उसका गुस्सा वाजिब है

उसका गुस्सा वाजिब है उसके नखरे वाजिब हैं गलती सिर्फ मेरी है हम उसके आशिक हैं अपनी गलतफहमी का खुद से फरियाद करता हूं शक में रूठकर अपना ही नुकसान करता हूं अपने दिल को समझाकर आराम नहीं मिलता बेवफा ने जो दर्द दिया कोई वजह नहीं मिलता मेरे सुधरने की कोशिश नाकाम रह गई तिरछी नजरों से मीठे इशारे होठों पर हल्की मुस्कान लिए जब करती हो खुद को रोक नहीं पाते हैं  तुम्हारी मुस्कान प्यार में सहायक है हौसला मिला है आपकी इरादों को समझकर

मेरे जुनून को हकीकत में बदलने के लिए

मेरे जुनून को हकीकत में बदलने के लिए जो सहयोग किया है इस एहसान का बदला चुका नहीं पाऊंगा  मुझे भरोसा है आखरी सांस तक साथ दोगी आज के जमाने में माहौल ऐसा है रिश्ते कब टूटकर बिखर जाए इसका कोई हिसाब नहीं है

वह मीठी-मीठी बातों से

वह मीठी-मीठी बातों से मन को लुभाती है उसके करीब रहकर मन को खुशी मिलती है  कुछ ऐसा कर दो मेरे मन को तुम्हारे प्यार की आस बाकी न रहे  उम्र भर अपने प्यार का जाम पिलाती रहना इसका नशा कभी उतरने न देना ज़िंदगी तुम्हारे नाम कर दिया हैं  हर बातें खुलकर कह दिया होता शक के घेरे में रहकर तन्हा जिना नही पड़ता  अपने मन कि करते हैं अपने दिल कि सुनते हैं यह कारण हर वक़्त ख़ुश रहते हैं  हर सपने हक़ीकत में बदलते गए मेहनत रंग लायी उम्मीद को पहचान मिल गयी हैं  आसमान तक उड़ने कि ख़्वाहिश सच हो गयी हैं यह सही है हौसला से उड़ान संभव हैं   तुम्हारे एहसान को चुका नहीं सकता कोशिश करूंगा हरदम तुम्हारा साथ दे पाए

एक दिन अपने मन से सवाल किया

धीरे-धीरे कांटो भरी राहों से चलकर मंजिल तक पहुंचने से जो खुशी मिली है उसे शब्दों में बयान करना आसान नहीं होगा एक दिन अपने मन से सवाल किया ऐ जिंदगी तेरी तलाश में भागता रहा इधर-उधर ठहरकर अपने आस-पास खुद को सुकून मिल पाया है

अपने मुकद्दर में

अपने मुकद्दर में उसकी वफ़ा है यह मेरा सौभाग्य है करीब रहकर जिंदगी खुशियों में गुजर रही है तुम्हारी मोहब्बत से मेरे दिल का हर काम हो गया चाहतों ने ऐसा जादू किया है जिंदगी की कश्ती पार हो जाएगी

जो तूफानों को देखकर घबरा गए

उसकी बेरहमी से दुखी हूं अपनी मोहब्बत से जुदा कर दिया आस की प्यास अपने चरम पर दस्तक देती रही कौन कहता है प्यार अपनी किस्मत में नहीं है आकर देख ले कोई कितना प्यार मिल रहा है उसकी ज़िद ने दिशा बदलने पर मजबूर कर दिया जो रास्ता बताया उस पर चलकर यह मंजिल हासिल कर पाया हूं जो तूफानों को देखकर घबरा गए उनका सब कुछ बिखर गया हिम्मत से लड़ने का नतीजा है अपना आशियाना सुरक्षित है

सहारा मिला है आपके प्यार से

सहारा मिला है आपके प्यार से जीना सीखा है आपके प्यार से खुशियों का जो समंदर मिला है डूब जाना चाहता हूं उम्र भर के लिए तुम्हारे प्यार में मुझे इज्जत हर खुशी मिल गई यूं ही अपने मोहब्बत की बरसात करती रहो जिससे हर वक्त भीगा हूं  अपने दिल का राज जबसे खोल दिया है उसे पाने की चाहत और बढ़ गई है  दिल के इशारों पर मेरा मन इतना बिगड़ गया है इधर समझाता हूं उधर वही राग शुरू हो जाता है मन और दिल के अनुराग में देखते हैं माहौल खराब हो जाएगा