अल्फाज-ए-इश्क हिंदी शायरी का बेहतरीन ऐसा संग्रह जिसमें मोहब्बत, इश्क और रोमांस दिल की बातों को बयां करने का सबसे अच्छा जरिया है। 1. वो प्यार भी नहीं करती, इनकार भी नही करती। अपनी चाहतों का इजहार करके उदास रह गए, क्योंकि वो अपनी राज-ए-मोहब्बत खुलेआम नहीं करती। 2. ये मत सोचो, वफा के बदले वफा मिलेगा, मोहब्बत करोगे, तो बेकसूर होकर भी, सजा मिलेगा। 3. इश्क किया तो समझ आया इसमें अच्छाई भी है और तनहाई भी है मुस्कुराने की वजह, गम के दरिया में डूबने की गहराई भी है। 4. प्यार करेगी, रोमांस करेंगी, जब इश्क की गहराई में डूब जाओगे। फिर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद करेगी। 5. मेरे जिंदगी में जहर मिलाया जा रहा है मेरी दिलरुबा के द्वारा मुझे फुसलाया जा रहा है।
पति पत्नी प्यार मोहब्बत शायरी संग्रह तुमसे मोहब्बत करना चाहता हूं हर वक्त सोहबत में रहना चाहता हूं जो मीठा जख्म पति को पत्नी देती है वही दर्द उम्र भर सहना चाहता हूं अपनी मीठी बातों से कभी खुशियों का बीज बोती है कभी तन्हाइयों का तड़का लगाती है पत्नी जीवन की कश्ती को पार लगाती है अपनी मोहब्बत का इजहार करने को मन की ख्वाहिशों में बेचैनी बढ़ती जा रही है जितना करीब होता जा रहा हूं और नजदीक होने की चाहत बढ़ती जा रही है उनसे जान पहचान हो गई है अब अजनबी नहीं रहा जिंदगी खुशियों से भर गई है कोई कमी नहीं रहा सच्चा हमसफ़र मिलने से, जिंदगी में खुशियों की बरसात होती है वह लोग खुशनसीब होते हैं जिनके किस्मत में प्यार की सौगात होती है Hindi shayari