सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Pati patni Pyar Mohabbat shayari Sangrah

पति पत्नी प्यार मोहब्बत शायरी संग्रह तुमसे मोहब्बत करना चाहता हूं हर वक्त सोहबत में रहना चाहता हूं जो मीठा जख्म पति को पत्नी देती है वही दर्द उम्र भर सहना चाहता हूं अपनी मीठी बातों से कभी खुशियों का बीज बोती है कभी तन्हाइयों का तड़का लगाती है पत्नी जीवन की कश्ती को पार लगाती है अपनी मोहब्बत का इजहार करने को मन की ख्वाहिशों में बेचैनी बढ़ती जा रही है जितना करीब होता जा रहा हूं और नजदीक होने की चाहत बढ़ती जा रही है उनसे जान पहचान हो गई है अब अजनबी नहीं रहा जिंदगी खुशियों से भर गई है कोई कमी नहीं रहा सच्चा हमसफ़र मिलने से, जिंदगी में खुशियों की बरसात होती है वह लोग खुशनसीब होते हैं जिनके किस्मत में प्यार की सौगात होती है Hindi shayari

Love shayari Sangrah

लव शायरी संग्रह तकदीर ने दस्तक दिया है खुशियों की महफिल सजने लगी है मुश्किलों का तूफान थम गया है जिंदगी सवरने लगी है दूसरों की खुशियों का ध्यान रखना सीख लो ज्यादा मनमानी अच्छा नहीं होता खुद झगड़ा कर रिश्ता तोड़ लेते हैं और कहते हैं हर प्यार सच्चा नहीं होता इशारों इशारों में मोहब्बत हो गई है मन की ख्वाहिशों में दोगुना खुशियों की लज्जत हो गई है जो मुझे नल्ला समझ रहे थे उनकी सोच बेइज्जत हो गई है आंखें मिलाकर नजरअंदाज करती हो साफ कहने में क्या हर्ज है जब प्यार करती हो तुम्हारी मीठी बातें मन को छूने लगी है टूटकर एतबार करने लगा हूं पहली ख्वाहिश हो आजकल हद से ज्यादा प्यार करने लगा हूं

हिंदी शायरी संग्रह ( लव शायरी )

Hindi shayari Sangrah ( love shayari ) तुम्हारे हर वादों का हिसाब चाहती हूं आजकल रुख मोड़ने लगे हो इंसाफ चाहती हूं जो पहले नजर आते थे वही इंसान चाहती हूं सच्ची मोहब्बत करता हूं नीयत में कोई खोट नहीं रखता हूं दिल की गहराई में झांककर देखोगी तब समझ पाओगी तुम्हें किसी बात से तकलीफ न पहुंचे मन की ख्वाहिशों में ऐसी सादगी रखता हूं झूठा वादा नहीं करती हूं अपनी जुबान पर कायम रहती हूं सच को इंकार नहीं करती हूं मुझसे जो काम हो नहीं सकता उसे स्वीकार नहीं करती हूं मुझे मुश्किलों से राहत मिल गई है उसके मोहब्बत से ताकत मिल गई है खुशनसीब हूं हमसफर बनने की इजाजत मिल गई है Shayari sangrah जिंदगी में खुशियों की बहार आ गई है हर अरमान टूटकर बिखर गए थे सफलता की सीढ़ियों से कई बार फिसल चुका था लोग सच कहतेे हैं जब सही वक्त आता है इंसान की मुकद्दर बदल जाती है जब कठोर मेहनत के बाद सफलता मिलेगी तब खुशी के आंसू महसूस कर पाओगे अगर आसानी से कामयाबी मिल गई, हो सकता है कद्र करना भूल जाओगे

Hindi shayari love shayari Sangrah

हिंदी शायरी लव शायरी संग्रह Hindi shayari मुझे जीने की वजह मिल गई है जिंदगी तन्हाई में कट रही थी किस्मत बदल गई है खुशियां आ गई है अच्छी हमसफर मिल गई है शायरी संग्रह करीब रहने की ख्वाहिश अधूरी रह गई यादों में दिन गुजरता रहा उम्मीदों की डोर टूटी नहीं सच्ची मोहब्बत करता रहा Love shayari जिंदगी सवरने लगी है तुम्हारे प्यार ने हर कमी पूरा कर दिया है मन की ख्वाहिशों में अपार खुशियों का इजाफा हुआ है मुझे प्यार चाहिए छोड़कर जाने की बात न करो हर लम्हा खूबसूरत है आज जन्नत जिंदगी जीना चाहता हूंं इस दिल में बहुत दर्द है गमों पर पर्दा डालकर मुस्कुराता हूं कभी झांककर देखोगे दिल की गहराई में तब हकीकत मालूम होगा कितना गम छुपाता हूं अपने हुनर से ख्वाहिशों का मुकाम हासिल करूंगा सभी मुश्किलों को रास्ते से हटाकर काबिल बनूंगा Best love shayari in Hindi शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayari

Bewafa Shayari Sangrah

बेवफा शायरी संग्रह मेरे शिद्दत से चाहतों की धज्जियां उड़ गई है पहले मन में खुशियां रहती थी बेवफा के कारनामों से एक वफादार की नींद खुल गई है आजकल अकेलापन इतना ज्यादा हो गया है आंसू गिरकर सूख जाते हैं कोई हालचाल पूछता नहीं है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह स्वार्थ सिद्ध कर रही थी वरना बेवजह इस तरह कोई रूठता नहीं है तनहाई में दिन कैसे गुजरता है काश वो बेवफा महसूस कर पाती मेरे वफा का कर्ज अपने मोहब्बत से अदा कर पाती कभी पाने की ख्वाहिश इस कदर बढ़ गई थी हर वक्त बेचैन रहने लगा था अब खोने का गम इस कदर बढ़ गया है खामोश रहने लगा हूं Hindi shayari

Hindi shayari Sangrah

हिंदी शायरी संग्रह  अपने वफा के समंदर में मेरी किस्मत की पहचान लिख दो गम छुपाते हुए जिए जा रहा हूं जिंदगी में सच्ची मुस्कान लिख दो हिंदी शायरी आजकल हालत इस तरह हो गई है जिधर देखता हूं तुम्हारी आहट आती है मुलाकात कर बात करने से मन की ख्वाहिशों में राहत आती हैै किसी और के सामने मुस्कुराकर दिल जलाती है मुझे तड़पता हुआ देखकर खुशियों के समंदर में गोते लगाती है मैं क्या चाहता हूं वह हर बात जानती है मन की ख्वाहिशों का इजहार करने को दिल में बेचैनी बढ़ती जा रही है यह काम पहली बार कर रहा हूं हिचकिचाहट हो रही है मैं दीवाना हो गया हूं मुझे मोहब्बत हो गई है प्यार किया है साथ निभाएंगे जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बगैर जीना मुमकिन नहीं होगा जो हमसफर बन जाओगी खुशियों में दिन गुजरने लगेगा फिर जीने में कोई मुश्किल नहीं होगी Hindi shayari शायरी संग्रह शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता SHAYARI INDIA hindi songs हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayar...